पृष्ठ

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 28 अगस्त 2017

नदी का भी एक रंग होता है

नदी खोई-सी थी
लहर...पानी...फूल...
सबसे अलग
पत्थर की सीढ़ियों से सिर टकराती
हर बार.
दूर कहीं वो जहाज जा रहा था
जहाँ डूबता है सूरज
चुपचाप हर रोज.
सुनो नदी गा रही है
वही गीत जो होठों से फिसल पड़ा था अभी पानी में.

पानी का भी एक रंग होता है.

    -सुधा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें