पृष्ठ

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 12 अक्तूबर 2017

बीमारी से नहीं मरते बच्चे

बीमारी से नहीं मरते बच्चे
वो मरते हैं
मरी हुई व्यवस्था के विष से.

अस्पताल में दाखिल होने के
बहुत पहले
अपनी कुंठा, गरीबी और लाचारी
को जब लाद देते हैं
उनके अविकसित पुट्ठे पर
अपनी मरी हुई आकांक्षाओं के बोझ तले
नहीं देख पाते हम टूट टूट कर बिखरता
वह अनमना फूल.

बीमारी नहीं
उसे मारते हैं हम
अपनी नाकामी से.
-सुधा.

3 टिप्‍पणियां: