एक आदमी जिसने जमीन और आसमान को एक कर दिया, जिसने यह क्रांतिकारी तथ्य सिद्ध किया कि पहाड़ से एक राजा और एक गरीब एक साथ गिरें तो वो एक साथ नीचे गिरेंगे. याद आया 'To every action there is an equal and opposite reaction' बेहद हल्के फुल्के अंदाज में कही गयी ये बात फिल्म के क्लाइमेक्स में केन्द्रीय तत्व बन जाती है.
नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव के आयोजन की जिम्मेदारी पर गया एक दुबला-पतला बेहद मामूली सा इंसान. ईवीएम, इंक, कवरों, फॉर्मों, कार्बन पेपर, बैग और चुनाव अधिकारियों के दल के साथ नया-नवेला प्रेसाइडिंग अधिकारी. यूं तो अशांत क्षेत्र में पहली बार चुनाव की जिम्मेदारी के सुचारु एवं शांतिपूर्ण समापन में सहयोग हेतु सुरक्षा अधिकारी अपने दल के साथ प्रेसाइडिंग अधिकारी के अंतर्गत नियुक्त किया गया है, पर सेना के अधिकारी के लिए चुनाव किसी पिकनिक या सर्कस से कम नहीं है. फिल्म की शुरूआत में ही दर्शक यह अंदाजा लगा लेते हैं कि सैन्य अधिकारी इस चुनाव को लेकर खास उत्साहित नहीं है और चुनाव के नतीजे को लेकर भी कुछ-कुछ अंदाजा हो ही जाता है. दंडकारण्य के हरितिम जंगलों के बीच फिल्म लय पकड़ना शुरू करती है, छोटे-छोटे संवादों में चुनाव अधिकारी का व्यक्तित्व छनकर आता है. एक-एक दृश्य जुड़कर पूरा परिवेश रचता चला जाता है, सिपाहियों के बूटों और बंदूकों से क्षत जंगल और उसका सन्नाटा जैसे इशारों में कुछ जताने के लिए बेचैन है... मलको की तरह. राजकुमार राव के बाद जो दूसरा किरदार आकर्षित करता है, वो है मलको. एक निश्चित सा स्थिर भाव है उसके चेहरे पर जो पूरे फिल्म के स्पेस में बरकरार रहता है, वह अविकल भाव जैसे जंगल का बयान है. फिल्म हमें बताती है कि मलको का अर्थ चंचल होता है, कितने सामान्य तरीके से जंगल अपना दर्द रखकर चला जाता है, कोई शोर नहीं कोई मलाल नहीं, यह स्थिरता दर्शक को तोड़कर रख देती है. जले हुए घर हो या उजड़ा जंगल, या कि सेना और नक्सलियों के शक्ति-प्रदर्शन की मूक गवाह वह उजड़ा स्कूल हो या फिर जंगल में यूं ही विचरते अधनंगा, कुपोषित बच्चों को सिपाहियों द्वारा बेमतलब पकड़ कर मनोरंजन का सामान बनाया जाना हो... उसकी आँखें बिल्कुल नहीं चौंकती. वोटिंग के दौरान मतदाताओं के नहीं आने और सैन्य अधिकारी के रवैये से परेशान प्रेसाइडिंग अधिकारी जब शिकायत लिखने बैठता है, तो मलको कहती है, आप ये सब आज देख रहे हैं हम यह देखते हुए बड़े हुए हैं. उसका मानना है कि निराशावादी वह नहीं हो सकती क्योंकि वह आदिवासी है. धीमी लय में चलती कहानी में अचानक एक अंधा मोड़ आता है विदेशी पत्रकार के साथ. सेना का बड़ा अधिकारी अपने लाव-लश्कर के साथ जंगल में आता है और उसी के साथ पूरा जंगल जैसे हरकत में आ जाता है. जवानों के आगे भागते आदिवासी उस मुर्गे से हैं जो बूढ़ी औरत के देगची में मसालों में रहने की नियति से भरसक निकल जाना चाहता है. गांव जलाकर कैंपों में बसाये गये लोग चुनाव को सफल बनाने आते हैं, जिनके लिए ईवीएम किसी खिलौने जैसी है.
एक क्षण को जीवन के बहते प्रवाह के बीच से पकड़कर ज्यों का त्यों रख देना, फ़्रीज़ कर देना सिनेमा की सबसे बड़ी ताक़त है। रोज़मर्रा की गतिविधियों में मशगूल जब उसे हम पर्दे पर देखते हैं तो एक़बारगी चौंक उठते है...उस जिए हुए को अपने से विच्छिन्न कर एकदम तटस्थ रूप में देखने की शक्ति देता है सिनेमा. यह फिल्म इस मायने में एक बेहतरीन फिल्म है. असुरक्षित कहे जाने वाले जंगल में कुछ भी असुरक्षा का कारण नहीं दीखता, सिवाय बंदूकों के और जब इस सत्य का साक्षात्कार नायक को होता है उसकी कर्त्तव्य बुद्धि एकदम से जाग उठती है. वह सुनिश्चत करता है कि चुनाव के निर्धारित समय तक मतदान होगा, क्योंकि लोकतंत्र में अंतिम मत भी महत्त्वपूर्ण है और वह सुरक्षा अधिकारी पर बंदूक तान देता है. तीन बजने के बाद ही वह समाप्ति दस्तावेज पर हस्ताक्षर करता है. यह कल्ट दृश्य है, पूरी फिल्म की दिशा ईवीएम लेकर दौड़ते और धूल सने कमीज में घायल बंदूक ताने चुनाव अधिकारी की छवि बदल कर रख देती है.
पुनश्च: नायक के न्यूटन नाम के पीछे का तर्क थोड़ा लचर जरूर है, नाम के पीछे तनिक वास्तविक कारण ढूंढा जाना चाहिए था.